Hero की सबसे पसंदीदा बाइक नए फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कम दाम में मिलेगा 60 Kmpl का तगड़ा माइलेज

Hero Super Splendor – भारत में जब भी बजट फ्रेंडली बाइक्स की चर्चा होती है, तो Splendor का नाम अवश्य देखने को मिलता है, इसी तरह भारत में जब भी बेस्ट सेलिंग बाईक्स की बात होती है,

Hero Super Splendor

तो इस बाइक का एक न एक मॉडल उस लिस्ट में अवश्य शामिल होता हैं। जिसमें सर्वाधिक चर्चित एवं लोकप्रिय स्प्लेंडर बाइक मॉडल Hero Super Splendor है,

जो माइलेज, आरामदायक राइड और कम मेंटेनेंस जैसी विशेषताओं के लिए सर्वाधिक पसंद की जा रही है।हीरो की यह बाइक उन लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित होने वाली है, जो ऑफिस मार्केट या फिर दैनिक दिनचर्या के लिए लंबी दूरी तय करते हैं।

Hero Super Splendor Features

Hero Super Splendor में Digital Instrument Console, Analogue Speedometer, Digital Techometer, Digital Tripmeter, Digital Odometer, Body Graphics, Passenger Footrest, Body Graphics जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

हीरो स्प्लेंडर के इस मॉडल में Halogen Headlight, Bulb Taillight Bulb Turn Signal Lamp, Bulb Low Fuel Indicator जैसे इलेक्ट्रिकल फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

इस बाइक में आगे और पीछे दोनों ही ओर 130 mm के Drum Brakes मिलने वाले हैं, इसी प्रकार इसके अगले और पिछले व्हील का आकार 457.2 mm रहेगा।

Hero Super Splendor Engine

इस मोटरसाइकिल में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, BS6 इंजन दिया गया है, जो 10.87 PS की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Hero Super Splendor Mileage

इस बाइक में 60 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज मिलने वाला है, जो इस प्राइस रेंज में आने वाले अन्य बाइक्स में नहीं देखने को मिलता है। इस बाइक में बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ 93 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है।

Hero Super Splendor Price

Hero Super Splendor का राजधानी दिल्ली में Ex Showroom Price 80,848 रुपए और On Road Price 93,581 रुपए है। लेकिन याद रहे इन कीमतों में अलग-अलग वेरिएंट और अलग-अलग शहरों के अनुसार बदलाव भी देखने को मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top